Tuesday, February 25, 2020

बलियाः बाइक-कार की भिड़ंत में तीन की मौत, एक गंभीर

बलियाः बाइक-कार की भिड़ंत में तीन की मौत, एक गंभीर


बांसडीह-बलिया मार्ग पर सोमवार की शाम बड़सरी गांव के पास कार व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में घायल एक अन्य युवक को गंभीर स्थिति में वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।


बताया जाता है कि बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के साहोडीह गांव निवासी चार युवक एक ही बाइक पर बांसडीह की ओर जा रहे थे। तभी बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बड़सरी ईंट-भट्ठे के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार की बाइक से भिड़ंत हो गयी। दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गये। 


हादसे में बाइक पर सवार 22 वर्षीय मंटू राजभर, 19 वर्षीय मनोज उर्फ जिन्न राजभर व 20 वर्षीय अनिल राजभर की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक 23 वर्षीय अखिलेश राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। बाइक पर सवार चारों गांव में पास-पड़ोस के रहने वाले थे। वे किसी सामान की खरीदारी के लिए जा रहे थे।


मौके पर पहुंचे कोतवाल राजेश कुमार सिंह व एसआई अजय यादव ने मृतकों व घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। कार सवार युवक को हल्की चोट लगने पर ग्रामीणों ने पीएचसी बांसडीह में भर्ती कराया।


वाराणसीः खोजवा में फिर घुसा नगर निगम का बुलडोजर, कश्मीरीगंज में पथराव,

वाराणसीः खोजवा में फिर घुसा नगर निगम का बुलडोजर, कश्मीरीगंज में पथराव,


खोजवां, कश्मीरीगंज में सोमवार को नगर निगम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। कश्मीरीगंज में टीम पर स्थानीय लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा और पथराव हुआ। पथराव के विरोध में पुलिस ने बल प्रयोग किया। स्थानीय युवकों पर पुलिस ने लाठी भी बरसाई जिससे दो लोगों को हल्की चोटें आई। इस दौरान खोजवां, कश्मीरीगंज में भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। नगर निगम अधिकारियों समेत पुलिस व प्रवर्तन दल के अधिकारियों पर भी लोगों की नाराजगी रही और नारेबाजी कर लोगों ने विरोध जताया। स्थानीय निवासी अजय कुमार के खिलाफ ईंट-पत्थर चलाने पर नगर निगम के तहसीलदार विनय राय की तहरीर पर मुकदमा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।


कश्मीरीगंज में संकट मोचन महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र के घर की दीवार तोड़ने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई और नगर निगम की टीम पर पथराव किया। साथ ही खोजवां पुस्तकालय पर भी जेसीबी ने तोड़फोड़ की। पुस्तकालय के अध्यक्ष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल हैं। हालांकि पथराव में कोई घायल नहीं हुआ है। लेकिन टीम को कार्रवाई बीच में ही छोड़कर वापस लौटना पड़ा।


इससे पहले दोपहर दो बजे अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू हुआ। खोजवां में डेढ़ दर्जन मकानों व दुकानों की दीवारों समेत चबूतरों को तोड़ गया। कश्मीरीगंज में भी एक दर्जन से ज्यादा पक्के निर्माण तोड़े गये। अभियान के दौरान पांच घरों के बाहर लगे बिजली मीटर भी जेसीबी ने उखाड़ दिये जिससे स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी रही। लोगों का कहना था कि बार-बार अतिक्रमण अभियान के नाम पर परेशान किया जा रहा है। जबकि नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए ये कार्रवाई की जा रही है और प्रतीक के रूप में चबूतरे, दीवारें तोड़ी जा रही हैं।


नगर निगम के अधिकारियों ने लोगों को खुद से अतिक्रमण तोड़ने की अपील की। अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान मिठाई की दुकानों, मकानों, दवा, किराना की दुकानों के बाहर चबूतरों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान अतिक्रमण विभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल राघवेंद्र मौर्य आदि मौजूद थे। 


सरकारी अधिकारी नहीं मान रहे सरकारी कागज
संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने कहा कि कश्मीरीगंज स्थित उनके भवन की दीवार जबरन गिराई गई है। सरकारी अधिकारी ही सरकारी दस्तावेजों को मानने से इनकार कर रहे हैं। प्रो. मिश्र ने कहा कि सोमवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के साथ मौजूद एसीएम को जब तहसील से मिले भवन संबंधी दस्तावेज दिखाए गए तो उन्होंने यह कहते हुए कुछ भी सुनने से इनकार कर दिया कि ‘मैं तहसील के कागज को नहीं मानता।’ प्रो. मिश्र ने कहा कि इससे पहले भी उनके भवन के आगे के चबूतरे को जबरन तोड़ दिया गया है। यह भवन वर्ष 1936 में बना है जिसे हमारे परिवार ने वर्ष 1954 में खरीदा था। 


UP Board: अब तक 4.12 लाख छात्रों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा

UP Board: अब तक 4.12 लाख छात्रों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा


यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या सोमवार को चार लाख के पार चली गई। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक पूरे प्रदेश में 412548 छात्र-छात्राओं के अनुपस्थिति की सूचना मिली है। कुल 183 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं। जबकि, 77 लोगों के खिलाफ विभिन्न जिलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।


सोमवार को पहली पाली में हाईस्कूल व इंटर की भाषा जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल संगीत वादन एवं इंटर अर्थशास्त्र, वाणिज्य भूगोल (वाणिज्य वर्ग के लिए), नागरिक शास्त्र एवं रसायन विज्ञान की परीक्षा थी। हाईस्कूल के 970 और इंटर के 4398 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पिछले साल कुल 6,02,423 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी थी।


गणित की परीक्षा कल, सतर्कता बरतने के निर्देश
मंगलवार को 8 से 11.15 बजे की पाली में हाईस्कूल गणित की परीक्षा है। इसके लिए खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पहली पाली में ही इंटर के व्यावसायिक विषयों और दूसरी पाली में इंटर कम्प्यूटर और कृषि विषयों का पेपर है।


जिले में सात हजार छात्र-छात्राएं अनुपस्थित
जिले में 7077 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा की सूचना के मुताबिक दूसरी पाली में हाईस्कूल में 13 बालिका जबकि इंटर में 6929 (5435 छात्र व 1494 छात्राएं) अनुपस्थित रहे। पहली पाली में हाईस्कूल में 109 (70 छात्र व 39 छात्राएं) जबकि इंटर में 26 (9 छात्र व 17 छात्राएं) गैरहाजिर रहे। इस प्रकार कुल 7077 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।


वाराणसीः युवती से गैंगरेप, वीडियो भी बनाया

वाराणसीः युवती से गैंगरेप, वीडियो भी बनाया


वाराणसी में मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की एक युवती ने छह लोगों के खिलाफ गैंगरेप कर वीडियो बनाने, वीडियो वायरल करने की धमकी देने और वेश्यावृत्ति के लिए बाध्य करने का मुकदमा दर्ज कराया है। कैंट थाने में यह मुकदमा एसएसपी के निर्देश पर दर्ज किया गया है। आरोपितों में दो महिलाएं भी हैं।


युवती के मुताबिक  मानस नगर कालोनी फुलवरिया का संतोष सिंह उसके प्रेमी का मित्र है। प्रेमी से नाराजगी पर जून 2018 में संतोष ने उसे ने झांसा देकर नदेसर स्थित ट्रैवेल एजेंसी बुलाया। वहां लंका के साकेत नगर का मनोज श्रीवास्तव भी मौजूद था। दोनों ने गैंगरेप किया। वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी देकर चुप करा दिया। ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये भी लिये।


इसी दौरान मनोज ने इंग्लिशिया लाइन स्थित एक कार्यालय में बुलाया। वहां गैंगरेप के बाद दबाव बनाकर प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इस कार्य में हुकुलगंज की महिला भी शामिल थी। गर्भवती होने पर अक्तूबर 2018 व फरवरी 2019 में प्रयागराज ले जाकर गर्भपात कराया। इसके बाद भी उत्पीड़न जारी रहा। उसे गाजियाबाद ले जाकर वाराणसी निवासी ब्यूटी पार्लर संचालक प्रशांत यादव व उसकी पत्नी के पास छोड़ दिया गया। वहां इन सभी ने देह व्यापार के लिये बाध्य किया। खोजवां का जय कुमार भी इस कार्य में लिप्त था।  



 


नागरिक सत्याग्रहः भारत माता को नमन कर अगले पड़ाव भदोही के लिए रवाना हुई पदयात्रा

नागरिक सत्याग्रहः भारत माता को नमन कर अगले पड़ाव भदोही के लिए रवाना हुई पदयात्रा









नागरिक सत्याग्रह यात्रा में शामिल पदयात्री सोमवार को भारत माता मंदिर पर नमन करने के बाद अपने अगले पड़ाव भदोही के लिए रवाना हो गए। करीब पांच दिनों तक वाराणसी में रुकने के दौरान सत्याग्रही यहां अमनपसंद व आमलोगों से मिले। उनसे नफरत व धार्मिक उन्माद फैलाने वालों से सतर्क रहने की अपील की। यात्रा में वाराणसी के भी दो दर्जन लोग शमिल हुए। चौरीचौरा से चली यह पदयात्रा दिल्ली के राजघाट तक जाएगी। 


सोमवार को सभी यात्री भारत माता मंदिर पहुंचे और मां के चरणों में फूल अर्पित किए। इसके बाद आसपास की बस्तियों के लोगों से यात्रा के उद्देश्य पर चर्चा की। 20 फरवरी को गाजीपुर से काशी आने के बाद यात्रा के सदस्यों ने सीसीए, एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों से भी मुलाकात की। यात्रा 10 मार्च को कानपुर पहुंचेगी। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर पहुंच कर समाप्त होगी। 









Featured Post

अग्निपथ पर बवाल: जांच एजेंसियों ने सभी राज्यों को की चेतावनी जारी

  नई दिल्ली : देश में केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ को लेकर जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है . कई राज्यों में हिंसा ...