Friday, March 27, 2020

लॉकडाउन : उत्तर प्रदेश में अगले आदेश तक पान-मसाले की बिक्री पर बैन

लॉकडाउन : उत्तर प्रदेश में अगले आदेश तक पान-मसाले की बिक्री पर बैन 











लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश में पान मसाले की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि पान मसाले पर बैन अगले आदेश तक लगा रहेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ाई में सहयोग करने के लिए विधायक अपनी विधायक निधि से पैसे दे सकते हैं। इसके लिए नियमों में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस से कुल 38 लोग संक्रमित हुए हैँ। इनमें से 27 का इलाज जारी है। इन सभी की हालत स्थिर है। जो विदेश से एक महीने के भीतर लौटे हैं उन्हें चिंहिंत करने का काम किया जा रहा है।


अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा ग्राम प्रधान को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से फोन किया जा रहा है। ये ग्राम प्रधान अपने गांव के उन लोगों की सूचना देंगे जो विदेशों से लौटें है। उन्होंने बताया कि कोई भी  हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर बेहिचक फ़ोन कर सकते हैं इस बीमारी के बारे में सूचना दे सकता है। 


50 करोड़ देने की घोषणा : 


योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के लिए अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये की घोषणा की। इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश की जनता से कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा के बाद अपने घरों में रहने की अपील की है।


वहीं, बीती रात देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार लोगों के घर-घर में जरूरी सामान पहुंचाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। 














  •  

  •  

  •  

  •  




इमरजेंसी में कहीं बाहर जाना है तो न हों परेशान, 112 पर करें कॉल

इमरजेंसी में कहीं बाहर जाना है तो न हों परेशान, 112 पर करें कॉल 


मेडिकल इमरजेंसी है या कोई और आपातकालीन काम। लॉकडाउन में परेशान होने की जरूरत नहीं है। सीधे 112 नंबर पर कॉल कर अपनी मजबूरी बताएं। मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर पुलिस आपकी मदद करेगी। शहर से कहीं बाहर जाना है तो उसके लिए भी विकल्प तैयार रहेगा। 


कीडगंज थानाक्षेत्र स्थित एक अस्पताल से बुधवार को एक मरीज को छुट्टी मिल गई। मरीज के साथ उसके तीमारदार भी परेशान थे कि वह कैसे अपने गांव मऊआइमा जाएंगे। न तो कोई साधन मिल रहा था और न दूसरा कोई विकल्प। पीड़ित परिवार ने सीओ तृतीय को कॉल करके अपनी मजबूरी बताई। सीओ रत्नेश सिंह ने मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर परिजनों की गाड़ी को अस्पताल से गांव तक जाने का इंतजाम कराया। उन्होंने बताया कि मेडिकल संबंधित इमरजेंसी के लिए पुलिस हर संभव मदद करेगी।


एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि अगर किसी को कोई इमरजेंसी हो या अचानक कोई आपदा आ जाए तो वह सीधे 112 नंबर पर कॉल करें और स्थानीय पुलिस को सूचित करें। मेडिकल संबंधित या अन्य किसी विशेष कारण से बाहर जाना है तो पुलिस मदद करेगी। लेकिन किसी सामान्य रूप क से किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।  बताया जा रहा कि अभी किसी भी गाड़ी का कर्फ्यू पास नहीं बन रहा है। प्रशासन की ओर से जारी कर्फ्यू पास में भी सिर्फ सरकारी गाड़ियां और इमरजेंसी सामानों की गाड़ियों का ही पास जारी हो रहा है। 


वाराणसीः कोरोना पॉजिटिव मरीज की सेहत में हो रहा सुधार, फिर से लिया गया सैंपल

वाराणसीः कोरोना पॉजिटिव मरीज की सेहत में हो रहा सुधार, फिर से लिया गया सैंपल









वाराणसी में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उसकी सेहत में काफी सुधार है। डॉक्टरों का मानना है कि वह जल्द इससे उबर जाएगा। डॉक्टर अभी उसे एंटीबायोटिक दवाएं दे रहे हैं। वहीं पॉजिटिव मरीज और उसके परिवार के लोगों का बुधवार को फिर से कोरोना वायरस का सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।


फूलपुर थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय युवक दुबई से आया था। यहां जब उसका चेकअप किया गया तो वह कोराना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद हड़कंप मच गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार के 6 लोगों की कोरोना जांच कराई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद उन्हें होम कोरेंटाइन में रखा गया।


इस दौरान स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर बनाए हुए था। बुधवार को फिर पीड़ित और उसके सभी परिवारीजनों का फिर से सैंपल लिया गया, जिसे जांच के लिए बीएचयू भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने बाद ही डॉक्टर आगे की रणनीत तय कर पाएंगे। कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज कर रहे डॉ. रामा कृष्णा ने बताया कि मरीज की स्थिति काफी सामान्य है। उसकी सेहत में काफी सुधार है। हम लोग उस पर नजर बनाए हुए हैं। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।  


परिवार की रहती है चिंता 
आइसोलेशन वार्ड के डॉक्टरों का कहना है कि वह सामान्य तौर पर चल-फिर रहा है। समय पर उसे भोजन और दवाएं दी जा रही हैं। मनोरंजन के लिए उसके पास मोबाइल है। डॉक्टरों से बार-बार ये पूछता है कि मैं ठीक हो जाऊंगा कि नहीं। उसे अपने परिवार के लोगों की ज्यादा चिंता रहती है। परिवार के लोगों के बारे में डॉक्टरों से बार-बार पूछता रहता है।  
 









यूपी में फुटकर किराना दुकानें पूरे टाइम खुलेंगी, जोमैटो और स्विगी को भी देंगे अनुमति : योगी

यूपी में फुटकर किराना दुकानें पूरे टाइम खुलेंगी, जोमैटो और स्विगी को भी देंगे अनुमति : योगी


किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। लॉकडाउन के दौरान खाने-पीने की वस्तुओं और दवाओं की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने मोहल्लों की फुटकर किराना और दवा दुकानों को स्थानीय प्रशासन की इजाजत से खोलने के निर्देश दिए हैं। निर्देश हैं कि इस मामले में डीएम अपने स्तर से फैसला कर लें। ध्यान रखा जाए कि ऐसा करते समय कहीं कोई अव्यवस्था न होने पाए। 
वहीं ऑनलाइन होम डिलिवरी के लिए ज़ोमैटो और स्विगी जैसी कंपनियों को भी इजाजत दी जाएगी। प्रदेश भर में खाद्य सामग्री की घर-घर सप्लाई के लिए 12 हजार सप्लाई वैन की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री आदि की सप्लाई सुचारु बनाए रखने के लिए बुधवार को आला अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बैठक में हुए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में स्थानीय प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि मोहल्लों में किराना दुकानें पूरे समय खुली रहें। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि शहरों में घर-घर डिलिवरी के लिए हर मोहल्ले में दो से चार वाहनों की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने बंदियों को पैरोल पर छोड़ने के लिए कमेटी बना दी है।


कालाबाजारी में दो एफआईआर दर्ज, 1400 छापे
लखनऊ। प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के मद्देनजर कालाबाजारी व जमाखोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कालाबाजारी व जमाखोरी के दो मामलों में गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पूरे प्रदेश में 1400 छापे डाले गए हैं। लखनऊ के कई इलाकों में थोक एवं फुटकर विक्रेताओं ने कालाबाजारी  शुरू कर दी है। दुबग्गा थोक सब्जी मंडी में थोक और फुटकर  विक्रेताओं के बीच इसे लेकर बुधवार को झड़प भी हो गई। वहीं घरों तक गैस सिलेंडर पहुंचाने की व्यवस्था पटरी पर आ  गई है। 
   उधर, पूर्वांचल के सभी जिलों में बाजार से  सैनिटाइजर तथा मास्क गायब हैं। वाराणसी में आटा और सब्जी की किल्लत रही। दुकानदार ऊंचे  दामों पर सामान बेच रहे हैं। शिकायत मिलने पर प्रशासन ने शाम तक सभी जरूरी सामानों के रेट तय करने का निर्णय किया है।


यूपी : लॉकडाउन के उल्लंघन पर अब तक 2089 एफआईआर दर्ज

यूपी : लॉकडाउन के उल्लंघन पर अब तक 2089 एफआईआर दर्ज


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में सख्ती के साथ लॉकडाउन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पूरे प्रदेश में धारा 188 के उल्लंघन पर पुलिस ने अब तक 2089 एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील भी की कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें।


उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में अब तक 6044 बैरियर लगाए गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 200150 वाहन चेक किए गए हैं, जिसमें से 49074 वाहनों का चालान किया गया है। इसमें से 3679 वाहनों को सीज किया गया और 1.01 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया। 


कानपुर में बेवजह निकले 199 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
कानपुर लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों की संख्या में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को 164 एफआईआर दर्ज की गई और 915 आरोपित किए गए। बुधवार को केवल 51 मुकदमे दर्ज हुए और 199 आरोपित किए। इन सभी को थाने से जमानत करानी पड़ी। डीआईजी अनंत देव ने  के लोगों से अनुरोध किया है किया है कि लॉक डाउन का पालन करें और कार्रवाई से बचें।


सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो जाएंगे जेल
डीआईजी अनंत देव ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। रोक के बाद भी लोग व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया मंच पर तरह-तरह की अफवाह फैला रहे हैं। इससे भी माहौल बिगड़ने सकता है। साइबर सेल अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी कर रही है।


बेवजह निकले लोगों को पुलिस ने बनाया मुर्गा
कानपुर की चकेरी पुलिस ने दूसरे दिन भी सड़क पर बेवजह निकले युवकों को मुर्गा बना दिया। बीच सड़क मुर्गा बनाया और फोटो खींचने के बाद चेतावनी के साथ छोड़ दिया। रामादेवी चौराहे पर कुछ युवक पैदल घूम रहे थे। इन्हें पुलिस ने रोका और बाहर निकलने की वजह पूछी।  युवक कोई जवाब नहीं दे सके। 


 


Featured Post

अग्निपथ पर बवाल: जांच एजेंसियों ने सभी राज्यों को की चेतावनी जारी

  नई दिल्ली : देश में केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ को लेकर जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है . कई राज्यों में हिंसा ...